हर कोई खड़ा अपना काम करवाने के लिए
कर इस्तेमाल स्वयं ऊपर चढ़ जाने के लिए।
हर चेहरे के ऊपर एक मुखौटा लगा है
अपनी असल पहचान छुपाने के लिए।
हर इंसान का इस्तेमाल किया जाता है
खुद की बनाई मंज़िल को पाने के लिए।
हर कदम कांटे बिछाये हैं कई लोगों ने
तुम्हे हर मुमकिन चोट पहुंचाने के लिए।
हमदर्दी अपनापन सब पाखंड हैं यहां
मीठे हथियार हैं मकसद पाने के लिए।
मीठे लफ्जों का होता है इस्तेमाल यहां
हर हाल में अपनी बात मनवाने के लिए
गिद्ध सी नज़र लिए बैठे कई लोग यहां
मुंह का निवाला छीन ले जाने के लिए।
कुछ कर गुजर जाने वाले नहीं टिकने यहां
मगरमच्छों की मांद है पसर जाने के लिए।
बहुत सोच समझ कर कदम रखना हे प्रदीप्त
हर कदम कांटे बिछे हैं चोट पहुंचाने के लिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें