तेरे माथे पर वो छोटी सी बिंदी मुझे अच्छी लगती है
तू हस्ती रहा कर हस्ती मुस्कुराती मुझे अच्छी लगती है
तेरी हर एक अदा अदा कि सादगी मुझे अच्छी लगती है
तेरे होठों की हंसी आंखों की शरारत मुझे अच्छी लगती है
नजरे मिलाती नजरे चुराती नजरों की आवारगी मुझे अच्छी लगती है
तेरी नजरो की मेरी नजरो से वो हर मुलाकात मुझे अच्छी लगती है
जीन्स से ज्यादा तु सूट सलवार में मुझे अच्छी लगती है
तेरे हाथों मे कंगन की खनखनाहट मुझे अच्छी लगती है
तेरे कानों की बालियां नाक की नथनी मुझे अच्छी लगती है
तू मुझे एक बात पर नहीं हर बात पर अच्छी लगती है
सावन कि बरसात मे तु भीगती मुझे अच्छी लगती हे
सर्दी कि धुप में बालों को संवारती तु मुझे अच्छी लगती है
इठलाती बलखाती इतराती तु मुझे अच्छी लगती है
तेरे होठों की हंसी चहरे पर रोनक मुझे अच्छी लगती है
तेरे माथे पर वो छोटी सी बिंदी मुझे अच्छी लगती है
तू हस्ती रहा कर हस्ती मुस्कुराती मुझे अच्छी लगती है,
Be had khubsurat
जवाब देंहटाएंBahut sunder likha h
जवाब देंहटाएंGajab bhai👌
जवाब देंहटाएं