Kavi Dinesh लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Kavi Dinesh लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 18 अगस्त 2019

तब क्या करोगें ? : दिनेश


देश कि वर्तमान परिस्थिती पर एक सवाल

तब क्या करोगें ?

बंद फैक्टरीयां, बिक रहे कारखाने कई हजार, 
जब नौजवां दर-दर भटके बेरोजगार, तब क्या करोगें ?
जल, जंगल, जमीन लूट गयी गरीब की, एक तरफ सत्ता और दौलत बेसूमार, तब क्या करोगें ?
हैं आधुनिक हथियार और हो मंगल का सरताज,
फिर भी जनता मरती सूखा और बाढ़, तब क्या करोगें ?
धर्म और मजहब मे उल्झा रहा आवाम,
सियासत का हैं ये बहुत पूराना व्यापार, तब क्या करोगें ?
लग जाती हैं बेडी़यां, सिल दी जाती हैं ज़बान,
जब बिगडते हालात पर पूंछे कोइ सवाल, तब क्या करोगें ?
*-दिनेश*






Kavi Pradeep Chauhan