Future Tech Instructor लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Future Tech Instructor लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 24 मई 2024

नज़रों का मिलना


चमक

स्वयं की चमक बनाने के लिए तुझे जलना होगा 
अड़चने लाख आएं पर स्वयं ही संभलना होगा।
बुरे हालात पर तेरे हंसेंगे रोज कई जमाने वाले,
पर शिखर पर पहुंचने को तुझे चलते रहना होगा।

खामोशी

कड़वी बातें उसकी त्रिशूल सी चुभती हैं,
हरकतें उसकी अब शूल सी चुभती हैं।
क्यों न दिया उसकी भाषा मे ही जवाब,
खामोशी अपनी बड़ी भूल सी चुभती है।

Kavi Pradeep Chauhan