A website provides Hindi Poetry and Stories. It is an open platform for writers & Poets to upload their poetries and stories. It is a open platform for everyone to learn and teach.
महामारी तेरा काल बन बैठा सुविधावों की कमी जंजाल बन बैठा ऑक्सीजन की कमी से तेरी सांसें थमती संसाधनों के किल्लत से तेरी आँखें नमति ये सिस्टम तेरा सब कुछ लूट ले जाता है हे मज़दूर तेरी कैसी ये गाथा है।
अब भी वक्त है जाग जाना होगा हालातों का ज़िम्मेदार कौन पहचानना होगा मृत सिस्टम का, क्यों नहीं करता तू उपचार है हो एकजुट, की व्यवस्था परिवर्तन की दरकार है सब समझकर भी तू चुप हो जाता है