गुरुवार, 19 अगस्त 2021

तुम आई : प्रदीप चौहान

तुम आई!

एक आत्म द्वंद्व था मेरे अंदर
सीने में ख्वाबों का समंदर
एक पीड़ा अन-कही सी
एक वीणा अन-सुनी सी
खुद ही में उलझा सा
स्वयं अनसुलझा सा
फिर... 
तुम आई!

जी रहा था मै
आत्मा में कई टिस लिए
बेजुबां कई चीख लिए
बेपनाह खींस लिए
मुखौटा भीख लिए
था आत्मग्लानि में डूबा इंसान
शून्य हुआ था स्वाभिमान
फिर... 
तुम आई!

तुम आई 
बन जीवन संगिनी 
मिन्नत में मुझे चुना
शिद्दत से मुझे सुना
समझा मेरे वजुद को
अंदर के मकसूद को 
मुझमें से मुझे निकाला
द्वन्दित आत्मा खंगाला
पग पग साथ निभाया
हर पल हिम्मत बढ़ाया
बन मेरी जीवन "कविता"
मुझमे "प्रदीप्त" जगाया!

तुम्हारा आना ही,
मेरा आना था!
मेरा वर्तमान था! 
मुझमे, मैं था!

Dedicated to my wife on our anniversary

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Kavi Pradeep Chauhan