सोमवार, 30 अगस्त 2021

हे मज़दूर तेरी कैसी ये गाथा है।


तेरी मेहनत ने लोगों के घर बनाए

खून पसीनों से तूने महल सजाए

ख़ुद की छत के लिए जीवन भर तरसे

बेघर तेरा जीवन, बेघर तेरी क़िस्मत 

तू बेघर ही मर जाता है 

हे मज़दूर तेरी कैसी ये गाथा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Kavi Pradeep Chauhan