|
शनिवार, 22 अक्टूबर 2022
शुक्रवार, 2 सितंबर 2022
रविवार, 5 जून 2022
आसां नही है बड़ा भाई होना : प्रदीप चौहान
पिता की उम्मीदें जानता हूं,
मां की आशाएं पहचानता हूं।
भाइयों की विचारधारायें हैं,
पारिवारिक कुछ मर्यादाएं हैं
सब उम्मीदों का सामंजस्य ढोना,
आसां नही है बड़ा भाई होना।
उम्र के जिस पड़ाव पर तू है,
जीवन के जिस चढ़ाव पर तु है।
समझ की नादानी बेड़ियां ना बनें,
पहचान की कोई भेड़ियाँ ना बने।
स्वयं के इतिहास से शिक्षा देना,
आसां नही है बड़ा भाई होना।
'निर्भया' है देखा मैंने
'माधुरी' भी देखी मैंने।
मनचलों की बड़ी तादाद है
शोषकों की बड़ी ज़मात है।
आंख कान हरदम खुला होना,
आसां नही है बड़ा भाई होना।
मंगलवार, 3 मई 2022
इस्तेमाल : प्रदीप चौहान
हर कोई खड़ा अपना काम करवाने के लिए
कर इस्तेमाल स्वयं ऊपर चढ़ जाने के लिए।
हर चेहरे के ऊपर एक मुखौटा लगा है
अपनी असल पहचान छुपाने के लिए।
हर इंसान का इस्तेमाल किया जाता है
खुद की बनाई मंज़िल को पाने के लिए।
हर कदम कांटे बिछाये हैं कई लोगों ने
तुम्हे हर मुमकिन चोट पहुंचाने के लिए।
हमदर्दी अपनापन सब पाखंड हैं यहां
मीठे हथियार हैं मकसद पाने के लिए।
मीठे लफ्जों का होता है इस्तेमाल यहां
हर हाल में अपनी बात मनवाने के लिए
गिद्ध सी नज़र लिए बैठे कई लोग यहां
मुंह का निवाला छीन ले जाने के लिए।
कुछ कर गुजर जाने वाले नहीं टिकने यहां
मगरमच्छों की मांद है पसर जाने के लिए।
बहुत सोच समझ कर कदम रखना हे प्रदीप्त
हर कदम कांटे बिछे हैं चोट पहुंचाने के लिए।
यलग़ार : प्रदीप चौहान
ना बढ़ावो हाथ किसी के लिए ज्यादा
लोग चढ़ने का पायदान समझ लेते हैं।
ना रहो किसी के लिए मौजूद हर पल
मौजूदगी से लोग बेकार समझ लेते है।
ना जिये जीवन अपनी शर्तों पर अगर
लोग इस्तेमाल अधिकार समझ लेते हैं।
कर दो अपने अधिकारों की बात अगर
शोषक अपना अपमान समझ लेते हैं।
सोच समझ कर कदम रखना हे प्रदीप्त
नई पहल को लोग यलग़ार समझ लेते हैं।
प्रदीप चौहान
रविवार, 21 नवंबर 2021
मेरे भाई क्यों तुम भटक गए? : प्रदीप चौहान
दिल्ली की स्लम बस्तियों में दस-दस साल के बच्चों का नशे के दलदल में जाना। छोटी उम्र में नशे का आदि होना, देखकर विचलित मन कुछ सवाल करता है.....
क्यों जीवन में तुम भटक गए?
क्यों नशे की लत में बहक गए?
क्यों नहीं तुम्हारे कोई सपने हैं?
क्यों नहीं पास तुम्हारे अपने हैं?
क्या तुम्हारा कोई उद्देश्य नहीं?
मां-पिता का कोई उपदेश नहीं?
मेरे भाई क्यों तुम भटक गए?
क्यों नशे की लत में बहक गए?
क्यों जीवन में असमंजस है?
यह कैसी तुम्हारी संगत है?
सुख हो तो तुम नशा करते हो
दुख हो तो तुम नशा करते हो
मेरे भाई क्यों तुम भटक गए?
क्यों नशे की लत में बहक गए?
माँ से कुछ बात क्यों नहीं करते?
पिता से वार्तालाप क्यों नहीं करते?
क्यों बहन से नहीं झगड़ते तुम?
क्यों भाइयों से नहीं लड़ते तुम?
क्यों तुम्हें पसंद एकांत है?
क्यों मन तुम्हारा अशांत है?
मेरे भाई क्यों तुम भटक गए?
क्यों नशे की लत में बहक गए?
क्यों नहीं सीखते कोई हुनर?
क्यों बर्बाद कर रहे ये उमर?
पिता के चरणों में है बहार सुनो।
माँ के आंचल में है संसार सुनो।
सुनो मंजिलें तुम्हें पुकारती।
चलो की राहें तुम्हें पुकारती।
उठो जीवन को संवारना है।
जागो हालातों को सुधारना है।
मेरे भाई क्यों तुम भटक गए?
क्यों नशे की लत में बहक गए?
नशे की गिरफ्त में बच्चे : प्रदीप चौहान
क्यों नहीं सीखते कोई हुनर?
क्यों बर्बाद कर रहे ये उमर?
फूलों में है बहार सुनो।
भवरों की हूंकार सुनो।
सुनो मंजिलें तुम्हें पुकारती।
चलो की राहें तुम्हें पुकारती।
उठो जीवन को सवारना है।
जागो हालातों को सुधारना है।
मेरे भाई क्यों तुम भटक गए?
प्रदीप चौहान
नशे की लत : प्रदीप चौहान
माँ से कुछ बात क्यों नहीं करते?
पिता से वार्तालाप नहीं करते?
क्यों बहन से नहीं झगड़ते तुम?
क्यों भाइयों से नहीं लड़ते तुम?
क्यों तुम्हें पसंद एकांत है?
क्यों मन तुम्हारा अशांत है?
मेरे भाई क्यों तुम भटक गए?
क्यों नशे की लत में बहक गए?
प्रदीप चौहान
शुक्रवार, 10 सितंबर 2021
सावधान, हम हैं किसान : रोशन सिंह
सावधान, हम हैं किसान!
सीमा पर जो डटे हैं जवान
याद रखो हमारी ही हैं संतान
ह से हल और ह से हथियार
ये दोनों ही हैं हमारी पहचान!
खेतों में और सीमा पर होते जो कुर्बान,
तुम्हारे कारखानों, खदानों और गोदामों में,
जो अपना जीवन करते हलकान
ये सब के सब हमारी ही संतान।
ठिठुरती पूस की रात में गेहूं को सींचती,
जेठ में कड़ाके की धूप से चाम जलती,
सीमा पर अपनी जान भी गंवाती,
खलिहानों में भूखी रहकर
तुम्हारी भूख मिटाने का सामान भी बनाती,
ये जान लो कि,
वो भी है हमारी ही संतान।
हमारी संतानों के कंधों पर चढ़कर
देश बनेगा विश्व गुरु और महान,
फिर भी तुम्हारी सत्ता करती है,
हमारी संतानों का अपमान।
पूंजी और सत्ता का गठजोड़ बना
लूटते हो हमारी मेहनत का वरदान
लूटे तुमने मजदूरों के वेतन
चढ़ा है तुम्हे पूंजी के घमंड,
तभी तो तुम करते हो सबका दमन।
अब!
बर्दाश्त नहीं होगा ये अपमान!
जल्द ही छीनेंगे, तुमसे अपना सम्मान!
याद रखो, वे सब होंगे कहीं न कहीं,
मेरी ही संतान
रोशन सिंह
बुधवार, 1 सितंबर 2021
लूट गया सम्मान
छिन गई तेरी रोज़ी रोटी
छिन गई तेरी पहचान
हे मेहनत की खाने वाले
लुट गया तेरा सम्मान
लाइनों में लग तु हाँथ फैलाता है
हे मज़दूर तेरी कैसी ये गाथा है।
मंगलवार, 31 अगस्त 2021
सोमवार, 30 अगस्त 2021
क़सम : प्रदीप चौहान
हालातों का मज़ाक़ उड़ाने वाले
मत भूल कल नया सवेरा होगा।
ग़ैर पैरों में बेड़ियाँ लगाने वाले
है ज़िद हमें पूरा हर फेरा होगा।
हर क़दम पे काँटे जमाने वाले
हर ज़र्रे पे फूलों का डेरा होगा।
षड्यंत्रों का जाल बिछाने वाले
तेरी चालों पे कभी बखेरा होगा।
पद-अमीरी का गाज गिराने वाले
हमें सम्भालने वाला भी बेरा होगा।
मुखौटों से ख़ुद को छिपाने वाले
बेनक़ाब चेहरा भी कभी तेरा होगा।
किसी प्रदीप्त दिये को बुझाने वाले
मत भूल की कभी रौशन सवेरा होगा।
तेरे हर आज से हमें झुकाने वाले
है क़सम कि हर कल मेरा होगा।
“Kavi Pradeep Chauhan”
हताशा
बेरोज़गार युवाओं में बढ़ती हताशा
किसानों के मौत हो रहे बेतहाशा
महंगाई से गरीब जनता का जीना दुर्लभ
न ढूंढें समाधान करें भीड़ में तमाशा।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
-
क्षेत्रिय घेराव बना बिहार की मजबूरी समुन्द्र तट न होना है बड़ी कमजोरी नही अंतराष्टीय जान पहचान न कोई व्यापारिक आदान प्रदान स...
-
Water problem in slum दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में पीने के पानी की समस्या वहाँ की सबसे बड़ी समस्या है। यहां युवाओं का झुंड आंदोलित है...
-
रोज़गार व बेहतर ज़िंदगी की तलाश मे न चाहकर भी अपना घर परिवार छोड़कर शहरों मे आने का सिलसिला वर्षों से चलता आ रहा है। पलायन करने वाले हर व्य...