मंगलवार, 13 नवंबर 2018

सत्ता के बिसात पर देश के हालात : प्रदीप चौहान


लूट गरीबों मजदूरों की रोटियां
भर रहे व्यापारिक घरानों की तिजोरियां
आर्थिक, सामाजिक मोर्चे पर विफल
हड़प देश की सम्पति कर रहे रंगरेलियां।

पेट्रोल, गैस की कीमतें चढ़ीं आसमान
गिरते रुपए की गरिमा का नही समाधान
नोटेबंदी में छोटे व्यवसायी भये बर्बाद
देश की टूटनी अर्थव्यस्था शहती घोर अपमान।

विदेशों से कालाधन नही वापस है आया
हजारों करोड़ सफेद धन भी दे भगाया
अम्बानी अडानी भये दिन-ब-दिन मालामाल
नोटबन्दी का कुचक्र है ऐसा चलाया।

बेरोज़गार युवाओं में बढ़ती हताशा
किसानों के मौत हो रहे बेतहाशा
महंगाई से गरीब जनता का जीना दुर्लभ
न ढूंढें समाधान करें भीड़ में तमाशा।

पाकिस्तान के खिलाफ कुछ करने का नही माद्दा
कश्मीर समस्या सुलझाने का नही कोई इरादा।
धार्मिक वर्गीकरण सिर्फ वोट बैंक की राजनीति
राम मंदिर के नाम धार्मिक उत्पात को आमादा।

साधु-संतों को बारम्बार हैं उकसाते
धार्मिक भावनाओं को हरबार हैं भड़काते
बिगाड़कर देश का सांप्रदायिक माहौल
कर दंगे-फसाद भाई भाई को हैं लड़वाते।

धर्मांध जनता को अपने पीछे है लाना
गोलबंदी का मकसद सिर्फ वोट बैंक बनाना
लगाकर पुलिस , सी बी आई ,मौकापरस्त नेता
बिछाते बिसात की हर हाल में सत्ता है कब्जाना।

शनिवार, 27 अक्तूबर 2018

प्रगतिशील इश्क़ : प्रदीप चौहान

प्रगतिशील विचारों से ताल्लुक़ रखने वाले शादीशुदा जोड़े के दैनिक जीवन मे परवान चढ़ते इश्क़ को विभिन्न रूपों व विभिन्न हालातों में व्यक्त करने की कोशिश की गई है।

शादी के बाद की
वो पहली डेट
कई जोड़ो के बाद लगा 
मनमाफिक सेट
गांव की कली 
शहरी रंगों में रंगी थी
दिल्ली दर्शन अभिलाषी 
बन ठन कर चली थी
किया छल ले चला था देने धरना
कराया रूबरू क्या होता जनाक्रोश
'निर्भया कांड' से आहत
आंदोलनकारियों का जोश
संघर्षित हुजूम में
पग-पग संभलना
लिए हाँथों में हांथ
तेरे साथ-साथ चलना
धक्कों के बहाव में
तुझे आग़ोश में भरना
तेरा ध्यान रखना
ये ही तो है मेरा...
प्रगतिशील इश्क़।

हुई आक्रोशित थी तुम
सुन मिर्मम अत्याचार
पुरूष प्रधान समाज का 
देख उदंड चेहरा बारम्बार
आयी आंखों में नमी तेरे
थे लबों पे कई सवाल
कर हाँथ खड़े 
मेरे साथ खड़े
भरी थी तूमने भी हुंकार
गूंजी थी फ़िजा में
अन्याय के खिलाफ हर आवाज़
तेरे माथे की झूरियों को समझना
तेरे चेहरे की कुलकारियों को सहेजना
पल दर पल नजरों का मिलना, 
नयनों ही नयनों में 
सबकुछ कहना
ये ही तो है मेरा...
प्रगतिशील इश्क़।

चांदनी रात में भोर तक जगना
चर्चाओं के दौर पे दौर का चलना
तथ्यांत्मक प्रहारों से 
तेरा मुझसे झगड़ना
तर्क-वितर्क की सवारी कर
तेरा मुझपर चढ़ना
नासमझी को भी तेरे, 
समझदारी में बदलना
शिद्दत से तुझे सुनना
तेरी आंखों को तकना
तेरी लबों पे भटकना
ये ही तो है मेरा...
प्रगतिशील इश्क़।

नही मलाल की न दे पाया 
तुझे बंगला या गाड़ी
नही किया तूने कभी
सफ़ारी की सवारी 
हर कदम किया कोशिश
की बने तू एक सबल नारी
कुंठिक मर्यादावों को पटक
दिया बराबरी का हक़
जीवन के उतार चढाव में 
तेरे संग-संग चलना
हर पल-हर कदम 
तेरे ही रंग में रंगना
ये ही तो है मेरा...
प्रगतिशील इश्क़।

सोमवार, 22 अक्तूबर 2018

पढ़ाई करूँ या मैं पानी भरूँ ? : प्रदीप चौहान

दिल्ली की सत्ता पे काबिज़ सरकार के द्वारा घर घर पीने का पानी देने में असफलता के कारण हजारों बच्चों की पढ़ाई व स्कूल तक छूट जाते हैं। उन बच्चों के कुछ प्रश्नों के द्वारा स्लम कॉलोनियों में बच्चों के शिक्षा पर पड़ रहे प्रभाव को इस कविता के जरिये बयां करने की कोशिश की गई है।
Water Problems in Slum

पिता पर पेट की ज़िम्मेदारी
माँ पर भविष्य की ठेकेदारी
रुक भरें पानी तो बेरोज़गारी की मार
स्कूलों से ऊंचा तेरे पानी का ताड़
बता ये दिल्ली के सुल्तान
पढ़ाई करूँ या मैं पानी भरूँ।

कहीं पानी की भरमार
तो कहीं सूखे से हाहाकार
दोहरे बर्ताव से विलुप्त मेरी शिक्षा
क्या मेरी बस्ती है मुल्तान
बता ये दिल्ली के सुल्तान
पढ़ाई करूँ या मैं पानी भरूँ।

सुना है आंदोलन से तू आया
विकास का जिन था तुझमे समाया
दियेे दिल्ली की सत्ता में तुझे सम्मान
पर लाकर टैंकर की गंदी राजनीति
कर रहा आम जनता का अपमान
बता ये दिल्ली के सुल्तान
पढ़ाई करूँ या मैं पानी भरूँ।

किस काम के तेरे गगनचुम्बी स्कूली ताज
मैं कल को सवारूँ या बचाऊं मेरा आज
दिए प्रलोभन मुफ्त होगा लिटर बीसों हजार
मेरी बस्तिया झेल रहीं बून्द बून्द की मार
बता ये दिल्ली के सुल्तान
पढ़ाई करूँ या मैं पानी भरूँ।

शुक्रवार, 12 अक्तूबर 2018

अपने ही देश में प्रवासी हैं बिहारी। : प्रदीप चौहान


क्षेत्रिय घेराव बना बिहार की मजबूरी
समुन्द्र तट न होना है बड़ी कमजोरी
नही अंतराष्टीय जान पहचान
न कोई व्यापारिक आदान प्रदान
सह रहे रोजी रोटी की मार
अपने ही देश में प्रवासी हैं बिहारी

एक हिस्से में बाढ़ का अत्याचार
दूजा हिस्सा झेलता सुखे की मार
छोड़ना पड़ जाता लाखों को घर बार
पलायन ही बचता जीवन आधार
सह रहे कुदरत की मार
अपने ही देश में प्रवासी हैं बिहारी

बिजली, सड़क की जर्जर अवस्था
सरकार न कर पायी निवेशकों की व्यवस्था
शुगर मिल व उर्वरक भी हुए बन्द
विकास की गति सबसे ज्यादा है मंद
सह रहे राजकीय विफलता की मार
अपने ही देश में प्रवासी हैं बिहारी

सियासी फायदों से राज्य हुआ विखंड
खनन-खनिज सब गए झारखंड
न टाटा रहा,न हांथ रहा बोकारो शहर
न बचा उद्योग,गिरा रोजी रोटी पे कहर
सह रहे सियासी बंटवारे की मार
अपने ही देश में प्रवासी हैं बिहारी

भाड़ा समीकरण निति, ऐसी कूटनीति
माल ढुलाई में सरकारी छुट की राजनीति
लूट गया बिहार का कच्चा माल
महाराष्ट्र, गुजरात भये मालामाल
सह रहे प्रांतीय शोषण की मार
अपने ही देश में प्रवासी हैं बिहारी

आये ऐसे भ्रस्ट नेता, चारा तक को लपेटा
न शुरू किया कोई धंधा, न बड़ा व्यापार
जातिय राजनीति से राज्य का किया बंटाधार
विकास के दौड़ में बिहार हुआ असफल हरबार 
सह रहे भ्रस्टाचार की मार
अपने ही देश में प्रवासी हैं बिहारी

प्रदीप चौहान

सोमवार, 8 अक्तूबर 2018

अराजकता बढ़ाया जा रहा : प्रदीप चौहान

बुद्धिजीवियों को धमकाया जा रहा
सामाजिक कायकर्ताओं को डराया जा रहा
कि चलता रहे खास तबके का राज़
कि न उठाये कोई दबे कुचलों की आवाज़
फर्जी आरोपों में करके गिरफ्तारियां
अराजकता बढ़ाया जा रहा।

धार्मिक भावनाओं को उकसाया जा रहा
"एक तबका" निशाना बनाया जा रहा
भीड़ को देकर सनकी अभिमान
गुनाहगारों की न करता कोई पहचान
सियासी मंसूबों की पूर्ति के लिए
अराजकता बढ़ाया जा रहा।

"बेरोजगारी" मुद्दे से भटकाया जा रहा
"शिक्षा में असफलता" से ध्यान हटाया जा रहा
कि न कर पाए कोई असल मुद्दों पर चर्चा
किया जा रहा मोब लींन्चिंग खबरों पर खर्चा
पुलिस पर लगा पाबंदियां अपार
अराजकता बढ़ाया जा रहा।

अमीरों को फायदा पहुंचाया जा रहा
हर क्षेत्र, निजी हांथों में लुटाया जा रहा
राज्य की हो रही कठपुतली पहचान
कुछ घरानों के हांथ है देश की कमान
कानून को कर कमजोर व लाचार
अराजकता बढ़ाया जा रहा।

प्रदीप चौहान

मंगलवार, 2 अक्तूबर 2018

घर घर पानी अब लेके रहेंगे : प्रदीप चौहान

Water problem in slum
दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में पीने के पानी की समस्या वहाँ की सबसे बड़ी समस्या है। यहां युवाओं का झुंड आंदोलित है इस मांग को लेकर की उन्हें भी पीने का पानी मिले, भीख की तरह न मिलकर सम्मान पूर्वक मिले। आंदोलन से सबको जोड़ने, जागरूक करने और एकजुट करने के आहवान के रूप में गाया जाने वाला गीत रूपी कविता।

लड़ेंगे, जीतेंगे, डटे रहेंगे
घर घर पानी अब लेके रहेंगे

अब कोई माँ नहीं टंकी ढोएगी
अब कोई बहन नही टेंकर पे रोयेगी

आओ रे दोस्तो, आओ रे भाई
घर घर पानी की मांग है लड़ाई

अब किसी पिता की जाए ना नौकरी
अब किसी भाई की छुटे ना पढ़ाई

हक और सम्मान की है ये लड़ाई
घर घर पानी की मांग है लड़ाई

अब कोई जवां नही ढोएगा झंडा
अब कोई दोस्त नहीं खायेगा डंडा

जो मेरा हाल है, वो ही तेरा रे भाई
भूल आपसी मतभेद, चलो करो रे चढ़ाई

आओ रे आओ, जमीर को बचाओ
आओ रे आओ, सम्मान ना गँवाओ

माताओं के ये सम्मान की लड़ाई
बहनों के राखी के कर्ज की चुकाई

पिता के पगड़ी की लाज हम बचाएं
नासूर भये हालातों में बदलाव हम लाएं

आओ रे दोस्तों आओ रे भाई
घर घर पानी की मांग है लड़ाई

लड़ेंगे, जीतेंगे, डटे रहेंगे
घर घर पानी अब लेके रहेंगे

प्रदीप चौहान

सोमवार, 10 सितंबर 2018

नही बेटे...अकेले बाहर नही जाते : प्रदीप चौहान

ये कविता छोटी छोटी बच्चियों के साथ हो रहे बलात्कार, यौन शोषण व अत्याचार की वजह से आहत एक माँ के द्वारा अपनी नन्ही बेटी को दी जाने वाली शिक्षा पर आधारित है। और एक पिता के चिंतन के द्वारा समाज का आईना प्रस्तुत करने की एक कोशिश है।
मन में उमंग, 

चेहरे पर हंसी
नज़रों में जिज्ञासा, 
कुछ जानने की आशा
लुभाती किसी चीज के लिए
जैसे ही बेटी ने कदम बाहर बढ़ाये
थमें पैर सुन माँ की तेज आवाज़
"नही बेटे...अकेले बाहर नही जाते"।



आया माथे पर सिकन, 
चेहरा मुरझाया
बेटी ने कदम पापा की ओर बढ़ाया
"क्यो पापा ?" 
बेटी ने ये प्रश्न सुनाया
आंखों में टकटकी, 
जवाब न समझ आया।
पत्नी पर क्रोध उमड़
विचलित मन 
कारण की ओर दौड़ाया
एक माँ के मन मे ये विचार क्यों आया
तो हलख से एक शब्द भी न निकल पाया।



ये सिख जीस आधुनिक माँ ने रटाया
शिक्षित, प्रशिक्षित, तकनीक की ज्ञानी
काम पर जाती, 
बच्चों को पढ़ाती
घर की सारी जिम्मेदारियां मजबूती से निभाती।
दिन की शुरुआत करती 
अखबार की मोटी लाइनें
छेड़खानी,बलात्कार सुसज्जित समाज के आइनें
सोशल मीडिया स्करोलिंग में ये ही पाती बार बार
मन को आघात करते, 
टीवी पर सनसनी खबरों की भरमार।



याद है कठुआ, सूरत, मणिपुर के हादसे
आठ की उम्र में बच्चियों से बलात्कार
निर्मम, अमानवीय कृत्य ने 
हर माँ का दिल दहलाया
ऐसे इतिहास ने 
खुद को कई बार है दोहराया।
सोचता हूँ ये शिक्षाएं 
बेटीयों पर क्या असर लाएंगी
बचपन से सुनी ये लाइनें 
मस्तिष्क में घर बनाएंगी
अनजान डर उसके हिम्मद को डिगायेंगी
ढूढेंगी किसी का साथ हर क़दम
पंखों को बेड़ियां लग जाएंगी।



जब जब नारी आगे आयी है
तब तब पुरुष समाज हावी है
तोड़ना होगा ये मनुवादी इतिहास
हर पिता, भाई, बेटे की 
ये जिम्मेदारी है
ताकि कोई माँ न कहे 
किसी बेटी से
" नही बेटे...अकेले बाहर नही जाते।

गुरुवार, 6 सितंबर 2018

क्यों सो रहा तू नौजवान। : प्रदीप चौहान

क्यों सो रहा तू नौजवान।

न हो करियर में असमंजस
कि दूर तक तुझे है जाना
न रख कोई बैर न रंजिश
कि तुझे खुद को नहीं उलझाना
तुझमे है जज्बा रच सफलता का इतिहास
क्यों सो रहा तू नौजवान।

अपनी क्षमताओं का स्मरण कर
अपनी कमियों का तू मरण कर
तू सिख नित नए हुनर
अपनी अच्छाइयों की बुनियाद पर
चल गगन पर तू परचम लहरा
क्यों सो रहा तू नौजवान।

है करियर में भटकाव बहोत
हर मोड़ पर टकराव बहोत
उलझनें मिलेंगी हर कदम
अड़िग बना तेरी इच्छाशक्ति और दम
तू जीत सकता है सबको पछाड़
क्यों सो रहा तू नौजवान।

सुलगाई जा रही धर्म की चिंगारी दिलों में
लगाई जा रही हिन्दुत्व की आग सीनों में
कुछ अपने निजी स्वार्थ के लिए 
बिछा रहे बिसात विध्वंस की
इस भस्मासुर को न होने दे विकराल
क्यों सो रहा तू नौजवान।

मुद्दे से तुझको भटकाया जा रहा
बुनियादी जरूरतों के लिए तरसाया जा रहा
चुनाव में तुझको भुनाया जा रहा
छोटी छोटी मांगों के लिए नचाया जा रहा
न मरने दे तेरा ज़मीर, तू बन खुद्दार
क्यों सो रहा तू नौजवान।

शोषण अपने चरम पर है
दमन का हर जगह परचम है
लूट खसोट बना सबसे बड़ा व्यापार है
बेसब्री बन रहा युवाओं का जंजाल है
न बनने दे भ्रष्टाचार लोगो की पहचान
क्यों सो रहा तू नौजवान।

मंगलवार, 28 अगस्त 2018

नटखट सी: प्रदीप चौहान

ये कविता पिता और नन्ही बेटी के बीच पवित्र प्यार, दुलार, खुशी, नाराजगी, शरारत भरी दिनचर्या को दर्शाता है।
और साथ ही साथ पति पत्नी के आपसी झगड़ो की वजह से बच्चों के परवरिश में होन वाले दुष्प्रभाव की ओर हमारा ध्यान आकर्षित करता है।
नटखट सी, फ़टफ़ट सी
चेहरे पर हरपल हंसी
सरारतों की खान, 
नाटक में महान
चिड़ियों सी मधुर चहचहाहट
खुशियां बिखेरना उसकी पहचान 
नटखट सी, फ़टफ़ट सी
नटखट सी, फ़टफ़ट सी


परियों से भी प्यारी है
पापा की नन्ही दुलारी है।
भालू शेर की नकल करवाती
घोड़ा बनने की जिद्द पे अड़ जाती
उंगली पकड़ दूर तक चलाती।
थक कर पापा की गोद में पड़ जाती
नटखट सी, फ़टफ़ट सी
नटखट सी, फ़टफ़ट सी

दरवाजे पे इन्तेजार वो करती
देर होने पे तकरार वो करती।
आहट सुन दौड़ कर आती
कूद के सीने से लग जाती।
नटखट सी, फ़टफ़ट सी
नटखट सी, फ़टफ़ट सी


सवालों का अम्बार लगाती
दिन भर की हर बात सुनाती।
दौड़ दौड़ के गाना गाती
पापा आये-पापा आये,
नाच नाच सबको बतलाती।
नटखट सी, फ़टफ़ट सी
नटखट सी, फ़टफ़ट सी


कंधे पर चढ़ जाती है
झूम झूम कर गाती है
एक सांस में ही सारे हुनर की,
झाकियां दिखाए जाती है।
नटखट सी, फ़टफ़ट सी
नटखट सी, फ़टफ़ट सी

कविता-कहानियों की खीचड़ी का
अम्बार लगाए जाती है।
और सुनाऊ और सुनाऊ
पूछ पूछ इतराती है।
सबको ये हंसाती है,
खुशियां ये फैलाती है।
नटखट सी, फ़टफ़ट सी
नटखट सी, फ़टफ़ट सी

शुक्रवार, 15 जून 2018

मेरे देश के नौजवां बेरोज़गार हैं: प्रदीप चौहान

आज हमारे देश में बेरोज़गारी एक बहुत बड़ी समस्या बन गयी है। नौजवानों की बहुत बड़ी तादाद बेरोज़गार होती जा रही है। नौजवानों के हालात को ईस कविता के ज़रिये बयां करने की कोशिश की गयी है।
Pradeep Chauhan



मेरे देश के नौजवां बेरोज़गार हैं।

इनमें मोहम्मद रफ़ी
इनमें छिपा गुलज़ार है
हज़ारों प्रतिभायें इनमें पर बेकार हैं
मेरे देश के नौजवां बेरोज़गार हैं।

हर क्षेत्र मे ख़त्म हो रही नोकरियाँ
भविष्य में  इनके अंधकार है
राज्य द्वारा पड़ी सबसे बड़ी ये मार है
मेरे देश के नौजवां बेरोज़गार हैं।

ख़ालीपन ख़ुशियों को खा रहा
जवाँ पीढ़ी अवसाद में जा रहा
नशे की लत वालों मे हो रहे ये शुमार हैं
मेरे देश के नौजवां बेरोज़गार हैं।

फ़ेसबुक रचनात्मक कामों से रोकता
वॉटसअप जीवंत समय को सोखता
चढ़ाया जा रहा शोशल मिडीया का बुखार है
मेरे देश के नौजवां बेरोज़गार हैं।

जलाई जा रही धर्म की चिंगारी दिलो में
लगाई जा रही हिनदुतव की आग सिनों में
ईस भषमासुर से ईनका नहीं कोई सरोकार है
मेरे देश के नौजवां बेरोज़गार हैं।

चुनाव में इनको भुनाया जा रहा
चंद पैसों के लिये नचाया जा रहा
लाचारी ईनकी वोट बैंक बाज़ार है
मेरे देश के नौजवां बेरोज़गार हैं।

राज्य परिस्थिति को नहीं अांक रहा
कि जवाँ मस्तिष्क धुल आज फाँक रहा
भावी आंखों में इनके ग़ुस्से का अंगार है
मेरे देश के नौजवां बेरोज़गार हैं।

बेरोज़गारी बढ़ते देना कुटनिति है
औरों के फ़ायदे की ये राजनीति है
विकराल हो रहा शोषण दमन का आकार है
मेरे देश के नौजवां बेरोज़गार हैं।

पर वक़्त आ रहा कि ये जाग जायेंगे 
हालातों का ज़िम्मेदार कौन पहचान पायेंगे
चल पड़ेंगे सब क्रान्ति की राह पर
और सत्ता अपने हॉथ में लायेंगे।

युवा समझ रहा कया उपचार है
कि सत्ता पर क़ब्ज़े की दरकार है
क्रान्ति ही ईसका बस उपचार है
मेरे देश के नौजवां बेरोज़गार हैं।

प्रदीप चौहान

पानी पाना है यहां जंग जितने जैसा: प्रदीप चौहान

 पानी पाना है यहां जंग जितने जैसा 

Pani ki samasya
Water Problem in Delhi
                                       
जगमगाती दिल्ली का ये रूप कैसा,
पानी पाना है यहां जंग जितने जैसा! 
सबको बुनियादी हक भी जहां मिलते नहीं, 
झुग्गियां हैं वोटबैंक, पॉलिटिक्स और पैसा !! 

जागें हर सुबह मन पर बोझ लादे 
पानी है आज पाना बस यही जोर जागे!
मस्तिष्क रहे सचेत, आखें हरदम टेंकर को ताकें
 रखें कान खड़ा हर आवाज टेंकर की आहट सा लागे !!

लिये टंकी बाल्टियां चल पड़ें सब रोड पर 
लटकाये कंधों पर पाइपे, रहें घंटो खडे़ पानी की खोज पर 
कभी ताकें अपने बर्तन तो, कभी उमडी़ भीड़ भाड़ को,
सुन हौरन सब दौड़ं चले चढ़ने पानी की ताड़ पर !!

मचे भगदड़ ऐसे, भीड़ भागे आंधी के जैसे 
बच्चें औरत व जवान ले दौड़े सब अपना सामान !
बर्तनों का नगाड़ा बाजे, शोर हूँकारे बेशुरी तान, 
पाइपों से खिंचतान जैसे अमल हो लुट का फरमान !!

पाइपों में आया पानी जब भगने लगे 
अधभरे बर्तन देख अफसोस की लकीरें जगें।
मुश्किल से ढुँढे़ सब अपने खोये हुए बर्तन,
 बिल्कुल ना पाने वालों के आंसू छुटने लगे!!

चुनाव का मुददा यही होता है बार-बार 
भरपूर शु़द्ध गंगाजल, घर-घर मिलेगा अबकी बार 
उम्मीदवार बदलें, पार्टी बदली, बदली पुरी सरकार 
ना झुग्गियों के हालात बदलें, ना पानी की ये हाहाकार !!

पानी की ये किल्लत नासुर बन बैठा 
सुखे में सारा बचपन, जवानी भी सुखार जैसा 
कचोटे है यहां बसने की मजबुरी हरपल 
जीवन लगे है यहां अब नर्क के जैसा !!

अब तो ये सौगन्ध आओ खायें
 भावी पीढी को सब मिलकर बचायें !
 शोषण व भ्रष्टाचार मुक्त सामाज के लियें
चलें  क्रांति की राह पर और सता अपने हाँथ में लायें !!

जगमगाती दिल्ली का ये रूप कैसा
पानी पाना है यहां जंग जितने जैसा !
सबको यहां बुनियादी हक भी जहां मिलते नहीं 
झुग्गियां बनी वोटबैंक, पॉलिटिक्स व पैसा !!
                                      
   प्रदीप चैहान          

बने शहरी हम अपनों को छोड़ चले: प्रदीप चौहान

रोज़गार व बेहतर ज़िंदगी की तलाश मे न चाहकर भी अपना घर परिवार छोड़कर शहरों मे आने का सिलसिला वर्षों से चलता आ रहा है। पलायन करने वाले हर व्यक्ति की दर्दनाक व्यथा को इस कविता के ज़रिये बयां करने की कोशिश की गयी है।

" बने शहरी हम अपनों को छोड़ चले।"

बेहतर ज़िंदगी की तलाश में
उज्जवल भविष्य की आस में,
कई सपनों से मुँह मोड़ चले,
बने शहरी हम अपनों को छोड़ चले।

मॉ की ममता भरा दुलार है छुटा,
पिता का डांट फटकार है छुटा,
बहन की नादान तकरार से नाता तोड़ चले,
बने शहरी हम अपनों को छोड़ चले।

बिटिया की पढ़ाई के ख़ातिर
बहन की सगाई के ख़ातिर,
पत्नि के “सपनों का घर” के ईंट चुनने चले,
बने शहरी हम अपनों को छोड़ चले।

यारों की यारी छुटी
अमिया की फुलवारी छुटी,
दोस्तों संग जमाया ठहाकों का अड्डा हम छोड़ चले,
बने शहरी हम अपनों को छोड़ चले।

बथुआ सरसों का साग छुटा,
मकई का अब न बाल टुटा,
मिटठे की कराही मे पकता कोन हम छोड़ चले,
बने शहरी हम अपनों को छोड़ चले।

नौकरी की राह ऐसी,रुपयों की चाह ऐसी
आत्म पहचान बनाने के जहदोजहद मे,
सारे रिश्ते नाते तोड़ चले,
बने शहरी हम अपनों को छोड़ चले।

ज़िंदगी का दस्तूर है ये कैसा,
कुछ पाना लगे सबकुछ खोने जैसा,
मन में यादों का लिये नासुर चले,
बने शहरी हम अपनों को छोड़ चले।

(प्रदीप चौहान)

Kavi Pradeep Chauhan